
जीवन रक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधे
नई दिल्ली . संपर्क ,सहयोग,सेवा ,संस्कार,समर्पण लक्ष्य को लेकर भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश भर में जीवन रक्षा पर्यावरण रक्षा के अंतर्गत भारत विकास परिषद कृष्णा नगर शाखा एवम गीता बाल भारती विद्यालय तत्वाधान में ” जीवन रक्षा के लिए वृक्षारोपण” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया
कोरोना के मद्देनजर कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संवाहक के नाते ऑनलाइन पर्यावरण ,वृक्षारोपण संबंधित ध्येयवाक्य एवम पोस्टर लिखे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, सचिव राकेश पाण्डेय, गांधी नगर विधानसभा के विधायक अनिल वाजपेयी उपस्थित द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी ने मिलकर पौधा लगा कर वृक्षारोपण का संदेश दिया
गीता बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष अरुण किशन शर्मा द्वारा पर्यावरण रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण की महत्ता बताई साथ ही उनके द्वारा आग्रह किया गया लगाए हुए वृक्ष की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह ही होनी चाहिए।
विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा आग्रह किया गया जिस प्रकार शुद्ध वायु को लेकर वृक्षारोपण ही वर्तमान समय की आवश्यकता है उन्होंने अपने क्षेत्र में भी खाली पड़े स्थानों पर यमुना किनारे पार्को में ,रेलवे लाइन के किनारे भी वृक्षारोपण की योजना भी बनाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर वृक्षारोपण किया जाएगा.
अनिल बाजपेई ने कहा कि सिर्फ वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण अभियान सफल नहीं हो सकता, इसे सफल करने के लिए पौधे को अपने बच्चों की तरह सेवा करना जरूरी है हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं बल्कि पौधे की देखभाल कर उसे बड़ा करना भी जरूरी है. विधायक ने कहा कि हमें अपने बच्चों की तरह पौधे का ख्याल रखना चाहिए ताकि वह आने वाले समय में हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सके साथ ही हमें शुद्ध हवा भी दे
विद्यालय प्रबंधक चमन शर्मा के साथ भारत विकास परिषद कृष्णा नगर शाखा के अध्यक्ष विपुल जैन ,उपाध्यक्ष अखिल जैन ,कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे.
कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक के नाते विद्यालय प्रमुख राकेश मालिक द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा