
ब्रेन सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ता रहा मरीज , देखें वीडियो
नई दिल्ली .एम्स अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के दौरान,मरीज़ का हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है .बताया जा रहा है कि शुक्रवार को
एम्स में ब्रेन सर्जरी के दौरान डॉ साहब मरीज से बोले, हम ट्यूमर निकाल रहे हैं, तुम हनुमान चालीसा पढो़।
डॉक्टरों का कहना है कि इस कदम का आध्यात्मिक पहलू तो है ही,वैज्ञानिक पहलू भी है।