
पूर्वी दिल्ली निगम में हाउस टैक्स जमा करने की ऑफलाइन सुविधा दुबारा नहीं होगी शुरू
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal corporation ) क्षेत्र में रहने वाले संपत्ति कर दाताओं को ऑनलाइन (online) हाउस टैक्स (House Tax) जमा करने में आ रही परेशानी और पार्षदों के हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया ऑफलाइन (Offline) भी किए जाने के मांग के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सिर्फ ऑनलाइन रखने की पक्ष में है.
संपत्ति कर ऑनलाइन जमा करना बेहतर विकल्प
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ( Mayor Shyam Sunder Aggarwal) ले कहां की नागरिकों (citizen) की सुविधाओं के लिए हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है . ताकि संपत्ति करदाता अपने घर में बैठे बैठे ही टैक्स जमा कर सके और उन्हें निगम कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े.
परेशानी होगी जल्द दूर
मेयर ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने में कुछ परेशानियां जरूर आ रही है , जिसके लिए अलग-अलग जगह कैंप लगाकर लोगों को ऑनलाइन टैक्स जमा करने की प्रक्रिया समझाई जा रही है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग सेंटर पर जाकर लोग निगम कर्मचारियों की मदद से ऑनलाइन संपत्ति कर जमा कर सकते हैं .
मेयर (Mayor ) ने कहा कि पुराने तरीके यानी मैनुअल या ऑफलाइन संपत्ति कर जमा करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. बहुत जरूरत पड़ी तो इस पर विचार किया जाएगा .
ऑनलाइन प्रक्रिया में है कई खामियां
आपको बता दे कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. लेकिन इससे लोगों को आसानी होने के बजाय लोगों की परेशानी बढ़ गई है .
ऑनलाइन प्रक्रिया में कई सारी खामियां हैं .ऑनलाइन टैक्स जमा के लिए निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यूनिक आईडी नंबर भी निगम जल्दी करदाताओं को उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
ऑफलाइन विकल्प देने का प्रस्ताव सदन में हो चुका है पास
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई पार्षद लगातार ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन का विकल्प भी देने की मांग कर रहे हैं . पांडव नगर के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल (Pandav Nagar councillor Govind Agarwal ) ने इस पूरे मामले को शाहदरा साउथ जोन की बैठक में भी उठाया था जिसका समर्थन शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन हिमांशी पाण्डेय ने भी की थी, इसके बाद मामला हाउस में भी गया जहां भी हाउस टैक्स जमा करने के लिए ऑफलाइन विकल्प भी दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है.