
परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर नर्सों ने किया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल में कांट्रेक्ट पर काम करने वाले 200 से ज्यादा नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के 30 जनवरी मार्ग स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 144 का हवाला देते हुए पहले सभी को हटाने की कोशिश की गयी,लेकिन जब नर्स हटने को तैयार नहीं हुई तो उन्हें हिरासत में लेकर बस से थाने ले जाया गया
प्रदर्शन में शमिल नर्स कहना है उन्हें पहली बार 2018 में 3 महीने के कांट्रेक्ट बेस पर नर्स की ड्यूटी पर सफदरजंग अस्पताल में रखा गया था, साथ ही उन्हें ये वादा किया गया था कि 3 महीने की ड्यूटी के बाद परमानेंट कर दिया जाएगा . लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद अभी तक कोई सुनवाई नही हुई , अब तो 3 महीने की ड्यूटी पूरी होने पर छुट्टी पर भेज दिया जाता है और फिर 1 सप्ताह या 10 दिनों बाद ड्यूटी पर बुला लिया जाता है।
लगातार अस्पताल प्रसाशन के तरफ से सभी को हरासमेंट किया जाता है और अगर विरोध करें तो नॉकरी से निकाल बाहर करने की धमकी दी जाती है।
नर्सों का कहना है कि इस कोरोना काल में अपने घर परिवार से दूर होकर लगातार 12 -12 घंटे अपनी जान की परवाह किये वबगैर उन्होंने मरीज़ो की सेवा की है.
परिवार से महीनों दूर रह कर ड्यूटी करने का ये सिला अस्पताल प्रशासन और सरकार द्वारा दी जा रही है.