
प्रधानमंत्री के मन में सवा सौ करोड़ लोगों की रक्षा संकल्प :मनोज तिवारी
नई दिल्ली . भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज अपने यमुना विहार स्थित बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम देखा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल विधायक अजय महावर के अलावा जिले के मोर्चा विभाग प्रकोष्ठ और प्रकल्प के संयोजक मौजूद रहे
मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद मौजूद जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में देश के सवा सौ करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और उन्होंने अपने संदेश में भी गांव के लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाकर अपने प्राणों की रक्षा करने का आह्वान कर सिद्ध भी कर दिया है अन्य विषयों की चिंता से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों अभियान में लगे कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान पर चर्चा यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि राष्ट्र की चिंता और देशवासियों की रक्षा के अलावा समग्र राष्ट्र के विकास का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में है
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग कभी कोरोना की दवाई पर सवालिया निशान उठाने तो कभी गांव के भोले भाले लोगों में भ्रम फैलाकर कोरोना की दवाई लगाने से लोगों को तो मना कर रहे हैं लेकिन खुद टीकाकरण करवा कर अपने प्राणों की रक्षा कर रहे हैं इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि उन्हें अपने प्राणों की चिंता है लेकिन निहित स्वार्थ की राजनीति के चलते वह देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्राणों को दांव पर लगाना चाहते हैं और ऐसे लोग देश के दुश्मन ही हो सकते हैं