
सांसद मनोज तिवारी ने 24 करोड रुपए की लागत से बनने वाले यमुना रीवरफ्रंट कार्य शिलान्यास किया
नई दिल्ली .भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज 24 करोड रुपए की लागत से होने वाले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना रीवर फ्रंट के कार्य का शुभारंभ किया
उन्होंने पुराना उस्मानपुर गांव के पीछे यमुना खादर में स्थित एक प्राकृतिक झील के सौंदर्यीकरण के काम की शुरुआत के साथ नारियल फोड़कर कार्य आरंभ किया
इससे पहले कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी के अलावा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल उपाध्यक्ष दिनेश धामा महामंत्री डॉ यूके चौधरी सुशील चौधरी विधायक अजय महावर भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी सांसद प्रतिनिधि राम नरेश पाराशर वीरेंद्र खंडेलवाल विकास त्यागी सर्वेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल राज सिंह रज्जू दिनेश पासवान जितेंद्र भदोरिया दिल्ली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अनुज कुमार एवं संबंधित कनिष्ठ अभियंता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कार्य योजना के तहत यमुना के पूर्वी छोर पर 300 मीटर चौड़ा और लगभग 3 किलोमीटर लंबा किनारा हरियाली युक्त बनाया जाएगा घास और पौधों के साथ-साथ लकड़ी के मचान बनाए जाएंगे जिन पर खड़े होकर पर्यटन के लिए आने वाले लोग यमुना की लहरों के साथ सेल्फी ले सकेंगे लगभग 244 एकड़ क्षेत्र को विकसित करने के क्रम में प्राकृतिक झीलों का सुंदरीकरण साइकिल ट्रैक पैदल चलने के लिए वाक वे बांस से बनी कॉटेज जिनमें बेंच डाली जाएंगी
बच्चों के लिए पार्क बुजुर्गों के बैठने के लिए अलग पार्क एवं चार इंटरनल रोड बनाए जाएंगे पूरा क्षेत्र हरियाली से भरपूर विकसित किया जाएगा इस पूरी योजना को कार्यान्वित करने के लिए डीडीए द्वारा 36 करोड़ रुपए की मंजूरी की गई है जिसमें से 24 करोड का टेंडर हो चुका है बाकी बची राशि का उपयोग जरूरत और अन्य विकास कार्य में किया जाएगा
सांसद मनोज तिवारी ने कहा यमुना रिवर फ्रंट मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस कार्य योजना की निरंतर मैं पैरवी कर रहा हूं रिवरफ्रंट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना और क्षेत्र में एक बड़े विकास कार्य के साथ-साथ दिल्ली ही नहीं पूरे देश के लोगों को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के लिए यमुना में बटर टैक्सी चलाने जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहा हूं जिसके सार्थक होने के बाद यमुना रिवर फ्रंट एक पूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा जो क्षेत्र ही नहीं दिल्ली और देश की पहचान बनेगा
उन्होंने कहा की असीमित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह क्षेत्र जब विकसित हो जाएगा पर्यटन के लिए यहां आने वाले लोगों से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी क्षेत्र के लोगों के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709B के एलिवेटेड रोड से जब लाखों लोग गुजरेंगे तो रिवरफट का सुंदरीकरण उन्हें बरबस अपनी ओर आकर्षित करेगा
इस अवसर पर विधायक अजय महावर ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि सांसद मनोज तिवारी के अथक प्रयास से डीडीए द्वारा इतना बड़ा और महत्वपूर्ण विकास कार्य हमारे विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है यमुना रिवर फ्रंट बनने के बाद गोंडा विधानसभा क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान मिलेगी वहीं क्षेत्र के हजारों लोग अपने नजदीक होने के कारण हर दिन इसके सौंदर्य को न सिर्फ निहार सकेंगे बल्कि पर्यावरणीय व्यवस्था का लाभ क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ बनाने में कारगर सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में क्षेत्र का विधायक होने के नाते मैं हर संभव सहयोग करूंगा