
सांसद मनोज तिवारी ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए 5 प्रचार वाहनों को रवाना किया
नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आज यमुना के सिग्नेचर ब्रिज से कोरोना टीका करण जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए 5 प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया .
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ यूके चौधरी गुलाब सिंह राठौर उपाध्यक्ष ठाकुर बृजेश सिंह मंत्री कविता शर्मा सुनीता राघव भाजपा नेता सुशील चौधरी सांसद प्रतिनिधि राम नरेश पाराशर सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिल्ली को समुचित मात्रा में कोरोना दवाई उपलब्ध कराई गई है लेकिन हर योजना की तरह लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए मशहूर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशली पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और इसीलिए इस तरह के प्रचार वाहनों के माध्यम से मंडल स्तर तक भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है .
इसी के तहत आज इन प्रचार वाहनों को क्षेत्र में भेजा जा रहा है उन्होंने कहा बीते दिनों महामारी के प्रकोप के दौरान केजरीवाल और उनकी सरकार की लापरवाही और निकम्मे पन के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पैसा और संसाधन पूरी तरह प्रयोग में नहीं लाए गए जनसाधारण से अपील है कि वह तय सीमा के तहत चलाए जा रहे कोरोना दवाई के टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाएं बल्कि अपने प्राणों की रक्षा भी करें