
सांसद गौतम गंभीर ने शुरू किया निःशुल्क टीकाकरण अभियान
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से क्षेत्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है.
गीता कॉलोनी इलाके में लगाए गए पहले कैंप में गौतम गंभीर फाउंडेशन की तरफ से कोरोना का मुफ्त टीका लगाया गया. इसके अलावा वीरवार से दो जागृति एनक्लेव स्थित सांसद कार्यालय में भी फ़्री वैक्सीनेशन शुरू होगा इसके अलावा रविवार से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए बिजी उनके घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम गौतम गंभीर की तरफ से शुरू किया जा रहा है झुग्गी बस्तियों में प्रत्येक रविवार को वैक्सीनेशन ड्राइवर चला जाएगा
गौतम गंभीर ने कहा कि हम सभी को एक साथ आना है और लोगों का जीवन बचाना है। हमें इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए प्रयास करना होगा। मैं, अपनी टीम और फाउंडेशन के साथ मिलकर लगातार लोगों को इस संकट से उबारने के लिए प्रयास कर रहा हूं। पिछले कई दिनों से टीकाकरण के लिए मेरे पास अनुरोध आ रहे थे, और मैं भी कई दिनों से देख रहा था कि दिल्ली सरकार द्वारा किस तरह टीकाकरण के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है।
टीकाकरण के लिए प्राइवेट अस्पतालों के दामों को हर किसी के लिए वहन करना आसान नहीं है। इन परेशानियों को देखते हुए हम सोमवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए हमने कुछ अस्पतालों के साथ मिलकर निःशुल्क वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहे हैं। वैक्सीनेशन का काम उचित दिशानिर्देशों के साथ किया जाएगा। इस वैक्सीनेशन ड्राइव का सारा खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन वहन करेगी। हम अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘पूर्ण टीकाकरण’ के सपने को साकार करना चाहते हैं और हम सभी दिल्लीवासियों को साथ मिलकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना होगा