
वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल के साथ मोबाइल स्नैचिंग
नई दिल्ली .राजधानी दिल्ली में पुलिस स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है दिल्ली में झपटमार वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं डरते ताजा मामला जामा मस्जिद इलाके का है जहां वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल का मोबाइल जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास स्नैचर ने छीन लिया और फरार हो गए.
पुलिस ने विजय गोयल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं .
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विजय गोयल अर्टिगा कार से सोमवार देर शाम सुभाष मार्ग से दरियागंज से लाल किला की तरफ जा रहे थे .
शाम करीब 6.45 बजे जब उनकी अर्टिगा कार मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद गेट नंबर-4 के पास पहुंची, तो नीली शर्ट और सफेद टोपी पहने एक लड़का उनके पास आया और उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन मेक -सैमसंग गैलेक्सी -9 छीन लिया और भाग गया।
घटना की सूचना विजय गोयल के पीएसओ ASI सतवीर ने पीसीआर को कॉल कर दी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 356/379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पड़ताल के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल आरोपी स्नैचर की पहचान की कोशिश की जा रही है.