
दिवाली से पहले क्या मिल गया दिल
नई दिल्ली. दिवाली से पहले सामने आई एक तस्वीर भारतीय जनता पार्टी के लिए राहत लेकर आई है. इस तस्वीर को देखकर विरोधियों के साथ भाजपा नेता भी हैरत में है , सभी के मन में एक ही सवाल है क्या दिवाली से पहले दिल मिल गया.
दरअसल एक तस्वीर सामने आई है जिसमें गांधीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल वाजपेई अपने विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी बीजेपी पार्षद मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, कंचन महेश्वरी, रोमेश गुप्ता एक साथ बैठे हुए नजर आ रहें हैं.
इन तस्वीरों में शाहदरा बीजेपी जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा भी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि इस तस्वीर के पीछे हैरानी की बात यह कि गांधी नगर के विधायक अनिल बाजपेई का पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर से मतभेद के बाद रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल , कांति नगर वार्ड की निगम पार्षद कंचन महेश्वरी और शास्त्री पार्क के निगम पार्षद रोमेश गुप्ता ने विधायक अनिल बाजपेई से दूरी बना ली थी.
यहां तक की श्याम सुंदर अग्रवाल के मेयर बनने पर अनिल वाजपेई ने कई टिप्पणी की थी, उनकी बातों में श्याम सुंदर अग्रवाल को लेकर खटास खुलकर सामने आया था .
इसके साथ ही रघुवर पुरा वार्ड और कांति नगर वार्ड में टॉयलेट तोड़े जाने को लेकर भी अनिल बाजपाई ने रघुवर पुरा वार्ड के पार्षद श्यम सुंदर अग्रवाल और कांति नगर वार्ड की निगम पार्षद कंचन महेश्वरी पर जमकर आलोचना की थी.
इस बीच पार्षदों के बोर्ड पर अनिल बाजपाई के नाम पर कालिख पोते जाने को लेकर भी अनिल बाजपेई ने कहीं ना कहीं पार्षदों को ही जिम्मेदार ठहराया था,
जिसके बाद सभी पार्षदों का विधायक से मतभेद हर मौके पर खुलकर सामने आने लगा , निगम पार्षदों ने बोर्ड बैनर तक से अनिल वाजपेई का फोटो गायब कर दिया.
ऐसे में सभी पार्षदों का एक साथ अनिल वाजपेई के साथ बैठना सभी को हैरान कर रहा है, कुछ नेताओं का कहना है कि तस्वीर में जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा का होना इस बात का संकेत दे रहा है कि वह दिवाली से पहले सभी का दिल मिलाने में जुटे हैं, ताकि बीजेपी की दिवाली मीठी हो.