कृष्णा नगर : बदमाशों के हमले में घायल दूध कारोबारी जीतू चौधरी की मौत , गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
नई दिल्ली . कृष्णा नगर थाना इलाके के घोंडली में बदमाशों के हमले में घायल दूध कारोबारी जीतू चौधरी की आईपी एक्सटेंशन पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई . गुस्साए परिजनों ने मैक्स अस्पताल के पास हसन पुर शनि मंदिर रेड लाइट को जाम कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की . पुलिस काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और जाम खुल पाया .
आपको बता दें कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोंडली में दूध कारोबारी जीतू चौधरी को मंगलवार सुबह तकरीबन 6.30 बजे स्कूटी सवार बदमाशों ने उस वक़्त गोली मार दी थी जब वह मोटरसाइकिल से दूध की सप्लाई करने जा रहे था.
स्कूटी सवार बदमाशों ने घोंडली चौक के पास उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 3 गोली जीतू चौधरी को लगी और वह वही बेसुध हो गए . इस बीच तीनों बदमाश फरार हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जीतू चौधरी को पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया .
इस बीच पूर्वी दिल्ली के शकरपुर टी पॉइंट के पास शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने एक स्कूटी पर तीन लोग रौंग साइड आते हुए देखा , पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे , भाग रहे बदमाशों की स्कूटी स्लीप हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए , जिसके बाद तीनों बदमाश पैदल भागने लगे , भाग रहे एक बदमाश गौरव अरोड़ा को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया , जबकि दो भागने में कामयाब रहा .
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा और स्कूटी बरामद हुआ है .
गौरव अरोड़ा ने पूछताछ में बताया कि उसकी जीतू चौधरी से रंजिश चल रही थी जिसकी वजह से उसने अपने साथी प्रिंस और विकास के साथ मिलकर जीतू चौधरी को मारने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने विकास को भी गिरफ्तार कर लिया लेकिन प्रिंस अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है
रविवार सुबह जीतू चौधरी की मौत की खबर सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पटपड़गंज मैक्स अस्पताल के पास हसनपुर शनि मंदिर गेट लाइट पर जाम लगा दिया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि 5 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. रेड लाइट पर जाम लगाए जाने से आनंद विहार से शाहदरा की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लग गया.
पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि आरोपी प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह लोग सड़क पर से हटे