
Delhi Metro Alert: सोमवार से दिल्ली मेट्रो की ये 7 स्टेशन बंद रहेंगे
नई दिल्ली . मॉनसून सत्र के दौरान संसद का घेराव करने के किसानों के एलान के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार 19 जुलाई को दिल्ली मेट्रो के 7 स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर बंद करने का निर्देश दिया है ।
दिल्ली मेट्रो पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मनी dcp jitendra mani ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरशन के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को लिखें पत्र में कहा है कि कृषि सुधार कानून का विरोध कर रहें किसानों ने सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने वाली सांसद की मॉनसून सत्र के दौरान सांसद भवन का घेराव करने का एलान किया हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली new delhi इलाके की सभी मेट्रो स्टेशन metro station को सोमवार से शुरू होने वाली मानसून सत्र के दौरान मेट्रो को बंद किया जा सकता है
इन मेट्रो स्टेशन को बन्द किया जा सकता है ll metro station closed
1. जनपथ ll janpath metro station
2. लोककल्याण मार्ग ll lok kalyan marg
3. पटेल चौक ll patel chouk
4.राजीव चौक ll rajiv chouk
5. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट llcentral secretiate
6. मंडी हाउस ll mandi house
7 . उद्योग भवन. Udhyog bhawan
फिलहाल यह आदेश मानसून सत्र के दौरान के लिए दिया गया है पुलिस का कहना है कि आगे जरूरी निर्देश निर्देश दिया जाएगा