
MCD : नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिये निर्देश
नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम में नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नजफगढ़ में वार्ड संख्या 45-एस, इस्सापुर क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद रहें. अपने निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने धनसा, इस्सापुर, समसपुर और मलिकपुर गांव के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना साथ ही उनके उचित निवारण के निर्देश भी दिये.
क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त क्षेत्र में स्थित नालों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून के आगमन के पूर्व नालों तथा छोटी नालियों की डिसिल्टिंग का कार्य पूरा हो गया हो, यह सुनिश्चित किया जाये ताकि बरसात होने पर जलभराव की स्थिति पैदा ना सके . इसके अलावा प्रदीप कुमार ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। उन्होंने क्षेत्र में गलियों और नालियों की टूट-फूट दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये.
निरीक्षण के दौरान नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना . लोगों ने उपायुक्त से क्षेत्र की नियमित रूप से सफाई करवाने की मांग की. इस संबंध में उपायुक्त ने स्थानीय लोगों पर्यावरण सहायकों की बीट वार सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि स्थानीय लोग अपने स्तर पर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा सकें.
इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 45-एस (ईसापुर) वार्ड के लिए नोडल अधिकारी तथा समसपुर गांव में जेई को तैनात किया गया है जो रोजाना सुबह 8 बजे से 10 बजे वार्ड का दौरा करेंगे और क्षेत्र की व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ लोग अपनी समस्याओं के लिए इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। समसपुर गांव में वार्ड के जेई निगम के स्टोर पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई को बेहतर रखना उनकी पहली प्राथमिकता है काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी