
अपने ही पार्षदों के निशाने पर आए पूर्वी दिल्ली मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल
नई दिल्ली .अपने पार्षदों को बिना जानकारी दिए उनके वार्ड में निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं . महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल अब अपने ही पार्षदों के निशाने पर आ गए हैं. इसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन तक पहुंच गई है और बताया जाता है कि उन्होंने भी पार्षदों को भरोसा दिया है कि वह इस मामले को देखते हुए रास्ता निकालेंगे.
गौरतलब है कि महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल पहले दिन से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अपना मुख्य लक्ष्य बनाए हुए है. इस मामले में भवन विभाग और अतिक्रमण उनके निशाने पर है, जिससे अपने में हड़कंप का माहौल बना हुआ है . इस क्रम में महापौर ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण शुरू किए हैं .
इसी क्रम में वह पिछले दिनों वह बीजेपी पार्षद संदीप कपूर के कृष्णा नगर वार्ड में पहुंचे लेकिन वहां से अपनी ही पार्टी के भाजपा पार्षद को सूचना तक नहीं दी गई .
महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने वार्ड में साइड पर जाकर अतिक्रमण को हटाने और अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिएp .
हालांकि बताया जाता है कि मौके पर कुछ मुद्दों पर अधिकारी भी असमंजस में नजर आए .
महापौर के इस रुख से पार्टी के अन्य पार्षद भी खफा हैं, उनका कहना है कि एक तरफ हम लोग प्रोटोकॉल की बात करते हुए निगम आयुक्त को हम इसलिए झाड़ते हैं कि वह पार्षदों की बिना जानकारी के उनके क्षेत्र में कैसे पहुंचते हैं.
इतना ही नहीं इस तरह के मामलों को लेकर भाजपा दिल्ली सरकार पर हमला बोलते रहे हैं . कि उनके मंत्री बिना स्थानीय विधायक के उनके क्षेत्र में कैसे पहुंच जाते हैं .
वहीं अब जब उनके महापौर ने ही ऐसी शुरुआत कर दी है तो पार्षद हक्के बक्के हैं.
उनका कहना है वार्ड में जब महापौर आए तो स्थानीय पार्षद को जानकारी होनी चाहिए, जिससे वह मौजूद रहे अच्छा तो यह होगा कि क्षेत्र का जोन चेयरमैन भी रहे क्योंकि उन्हें क्षेत्र की सही जानकारी होती है .
पार्षद कहते हैं यदि उन्हें विश्वास में लिए बिना क्षेत्र में आएंगे तो उससे यह संदेश जाएगा कि उनके महापौर को उन पर भरोसा ना होकर संदेश है और यह बात चुनाव से पहले पार्टी के लिए नुकसान करने वाली होगी .
कृष्णा नगर वार्ड में महापौर द्वारा किए गए दोरे को लेकर जब पार्षद संदीप कपूर से बात की गई तो उनका कहना था कि अगर महापौर को दौरा करना था तो वह मुझे भी बुला लेते ताकि क्षेत्र की कुछ समस्याएं जो जनता से जुड़ी हुई हैं उन्हें बता सकता.