
अटल बिहारी वाजपेई के साथ दो बार जेल जा चुके हैं मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ,पुण्यतिथि पर याद कर हुए भावुक
नई दिल्ली .देश रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल भावुक हो गए .
श्याम सुंदर अग्रवाल ने न्यू सेवा से बातचीत में बताया कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेई के साथ काम करने का बहूत मौका मिला, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है . अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वह दो बार जेल भी गए है .अग्रवाल ने कहा उनकी यादें और उनकी बातें आज भी मन मस्तिष्क में बस्ती है , उनकी हर वाणी उन्हें आज भी याद है , उन्होंने कभी किसी को छोटा बड़ा नहीं समझा , हर वर्ग के लोगों के साथ उनका प्यार सामान था , वह हर वर्ग के लोगों को लेकर चलते थे .
अटल बिहारी वाजपेई के साथ एक यात्रा का जिक्र करते हुए श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई की तरफ से उनकी जिम्मेदारी मीडिया कर्मियों को साथ लेकर चलने की थी वह अटल बिहारी वाजपेई के साथ सभी मीडिया कर्मी को लेकर प्लेन में चढ़ गए लेकिन प्लेन में सीमा से ज्यादा लोग चल गए थे .
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जिसके बाद वह प्लेन से उतर गए ताकि प्लेन बाकी लोगों को ले जा सके लेकिन उनके उतरते ही मीडिया कर्मी भी उतर गए और जब इस बात की जानकारी अटल बिहारी वाजपेई को हुई तो वह भी प्लेन से उतर कर सड़क मार्ग से जाने को तैयार हो गए जिसके बाद चार्टर प्लेन के पायलट ने फ्यूल कम कर सभी को लेकर उड़ान भरी.
पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करने में जुटा है . भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री देश रत्न अटल बिहारी वाजपेई के पद चिन्हों पर चलते हुए देश की सेवा में जुड़ा हुआ है .