न्यू अशोक वार्ड की सफाई व्यवस्था की मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने की प्रशंसा
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आज वार्ड संख्या 4 अशोक नगर वार्ड का दौरा किया. इस दौरे में उनके साथ स्थानीय पार्षद सुश्री रजनी पांडे के साथ वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान आर.डब्ल्यू.ए के सदस्यों ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में एक अवैध पार्किंग चल रही है. उन्होंने महापौर को सुझाव दिया कि चूंकि क्षेत्र में पार्किंग की समस्या है इसलिए इस अवैध पार्किंग को वैद्य कर दिया जाये। इसके द्वारा पूर्वी निगम को कुछ आय प्राप्त हो सकेगी। महापौर, श्याम सुन्दर अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में बात करके पार्किंग को वैध करने की संभावना पर विचार करेंगे.
क्षेत्र का दौरा करते समय महापौर ने स्थानीय लोगों से भी बात की। लोगों ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में डीडीए की खाली जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। लोगों ने महापौर से निवेदन किया कि यहां से अवैध कब्जा हटवाकर पार्क विकसित किया जाये क्योंकि क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए एक भी पार्क नहीं है। महापौर, श्री अग्रवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में डीडीए के उपाध्यक्ष से बात कर सकारात्मक परिणाम के लिए प्रयत्न करेंगे.
महापौर ने बताया कि अशोक नगर काॅलोनी अनाधिकृत काॅलोनी है जिसे पी.एम उदय योजना के तहत नियमित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मकानों की रजिस्ट्ररी के लिए डीडीए द्वारा जगह जगह कैम्प लगाये गये है. महापौर ने लोगों से अपील कर कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाये और अपने मकानों की रजिस्ट्ररी करवाये.
इसके अलावा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के डीबीसी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से महापौर संतुष्ट दिखे.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि न्यू अशोक नगर वार्ड में सबसे कम सफाई कर्मचारी होने के बावजूद यहां की सफाई व्यवस्था बेहतर है , क्षेत्र में मेट्रो वेस्ट के कर्मचारी भी अच्छा काम कर रहें है .