
अतिक्रमण से परेशान पूर्वी दिल्ली के नागरिकों ने मेयर हेल्पलाइन नंबर पर लगाई गुहार
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बुधवार को दूसरी बार महापौर हेल्पलाइन पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक नागरिकों की समस्याएं सुनी।
इस मौके पर महापौर के साथ जनस्वास्थ्य विभाग, संपत्ति कर विभाग, उद्यान विभाग, डेम्स विभाग समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर हेल्पलाइन पर इस बार करीब 20 शिकायतें आईं।
महापौर अग्रवाल ने बताया कि इस बार अधिकतर शिकायतें अतिक्रमण से संबंधित थी। अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें के यथाशीघ्र निवारण के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बाकी विषयों से संबंधित शिकायतों को सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए। महापौर ने बताया कि सफाई, कूड़ा या ऐसी व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटान करा दिया गया है।
महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के प्रति संवेदनशील है और जल्द से जल्द उनका निपटारा करवाने के प्रतिबद्ध है।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने जनता की समस्याओं और शिकायतों के निवारण हेतु महापौर हेल्प लाइन नंबर- 8700213727 जारी किया है .
जिस पर स्वयं उनके द्वारा सप्ताह में तीन दिन यानि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक वह स्वयं लोगों को समस्याएं और शिकायतें सुना जायेगा और संबंधित अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निवारण करवाया जाएगा
गौरतलब है कि सोमवार को पहले दिन मेयर हेल्पलाइन नंबर पर 10 शिकायतें मिली थी