
पूर्वी दिल्ली के महापौर ने किया दिलशाद कोलोनी में पार्क का नामकरण
पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल तथा स्थायी समिति अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार ने दिलशाद कॉलोनी वार्ड में आई पॉकेट के दो पार्क का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन सामुदायिक सेवा सेवासमिति इंदिरा झा ने की।
महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा दीनदयाल समाज में सबसे नीचे के पायदान के व्यक्ति का उत्थान की बात करते थे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उज्जवला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,गरीबों को घर, हर घर में शौचालय, स्किल इंडिया,एवम अन्य योजनाओं से विकास कर रही है, वही श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बहुत संघर्ष किया जहां उनका बलिदान हुआ। इंदिरा झा अपने वार्ड में लगातार महापुरुषों के नाम पर सड़को तथा पार्कों का नामकरण कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके पदचन्हो पर चले।
अध्यक्ष स्थायी समिति बीर सिंह पवार जी ने कहा पार्षद इंदिरा झा दिन रात अपने वार्ड के विकास में लगी है आज घर घर से कूड़ा उठ रहा है,स्कूल में बच्चो की पढ़ाई, वर्दी, मिड डे मिल के बदले कच्चा राशन दिया जा रहा है,ढलाव घरों को बंद करके कंपैक्टर प्लांट लगाए जा रहे है, वार्ड का विकास तेजी से हो रहा है आने वाले चुनाव में यह वार्ड पहले से ज्यादा वोटो से जीतेंग,क्षेत्र में साफ सफाई उद्यान, लाइट और डिस्पेंसरी और स्कूल सर्वोत्तम श्रेणी में आते हैं।