
पूर्वी दिल्ली के महापौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने लक्ष्मी नगर राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
वैक्सीन लगवाकर महामारी मुक्त करने में दें अपना सहयोग- महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल
महापौर,श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी लोगों से अपील कर कहा कि वे भी कोरोना का टीका लगवाये और देश को इस महामारी से मुक्त करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है इसलिए इसे लगवाने में किसी प्रकार का संकोच ना करें और बेहिचक यह वैक्सीन लगवाये और दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 84 दिन कोविशिल्ड की दूसरी डोज अपने छोटे भाई समान सतीश शर्मा व उनके परिवार के साथ राजकीय उच्चतर बाल विद्यालय लक्ष्मी नगर में जाकर लगवाई, वहां वैक्सीन लगवाने आए लोगो से बातचीत की उन्होंने पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में फ्री वैक्सीन लगाने की योजना की तारीफ की तथा सभी ने वादा किया हम अपने परिवार,दोस्तो,तथा पड़ोसियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे जिससे देश के हर नागरिक का कोरोना से बचाव होंगा.