
ईडीएमसी: 2006 तक अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने के लिए मिली अग्रिम स्वीकृति
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार द्वारा 2006 तक अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने के लिए अग्रिम स्वीकृति दी है।
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए शाहदरा उत्तरी तथा दक्षिणी क्षेत्रों के सहायक आयुक्तों को निर्देश दिये गये हैं कि 2006 तक के अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों के नियमितिकरण के लिए उनकी फाइलों को वरिष्ठता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें और संबंधित जोन के उपायुक्त के अनुमोदन के पश्चात सहायक आयुक्त (मुख्यालय) पर्यावरण सेवा प्रबंधन विभाग के पास यथाशीघ्र भेजे। इसके पश्चात पर्यावरण प्रबंधन सेवा विभाग द्वारा फाइलों की उचित जांच की जायेगी.
महापौर ने बताया कि प्रत्येक मामले में नियमितीकरण कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।
इस संबंध में स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर्यावरण सहायकों के हितों को लेकर संवेदनशील है और इसी वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम न 2006 तक लगे अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों के नियमितिकरण के आदेश दिये हैं।