महापौर ,उप महापौर ने पूर्वी दिल्ली के छठ घाटों का किया दौरा,साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल और उपमहापौर किरण वैध ने गीता कॉलोनी पुस्ता रोड, गीता कॉलोनी-10 ब्लॉक, मंडावली, मंडावली फाजलपुर, मिहिर भोज दल्लपूरा और विनोद नगर के छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान शाहदरा दक्षिण क्षेत्र की अध्यक्ष, हिमांशी पांडेय, वरिष्ठ पार्षदगण, संदीप कपूर, गीता रावत, शशि चांदना, राजीव कुमार और उपायुक्त, आर मेनका भी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने, छठ घाटों पर आसान आवाजाही के लिए रैंप बनाने, पानी की व्यवस्था के लिए पंप व मोटर सही रखने, धूल कणों को रोकने के लिए पानी का नियमित अंतराल पर छिड़काव करने और प्राथमिक उपचार के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी तैनात रखने के निर्देश दिए। डेंगू के खतरे के मद्देनजर महापौर ने अधिकारियों को घाटों पर नियमित फॉगिंग कराने व मच्छररोधी दवाई का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए हैं.
महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम छठ व्रतियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से काम कर रहा है.
निगम की ओर से घाटों पर छठ व्रतियों के लिए अधिकांश जरूरी व्यवस्था की गई हैं। महापौर ने नागरिकों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने की भी अपील की। महापौर ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से पूर्वी दिल्ली के सभी नागरिकों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
छठ समितियों ने दिल्ली सरकार और निगम द्वारा छठ घाटों के निर्माण कार्य और उपलब्ध कराई जा रही है व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और निगम के अधिकारी छठ घाटों के निर्माण कार्य मैं युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
नव निर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि छठ समितियों की तरफ से छठ पूजा के दौरान कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जाएगा . मास्क और सेनीटाइजर की व्यवस्था की जाएगी .