दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स PG में लगी भयंकर आग, बिल्डिंग में फंसी कई लड़कियां

नई दिल्ली : दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की एक पीजी गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई है.  सूचना के बाद एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुटी है.

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कई लड़कियां फसी हुई है . जिसे निकालने का काम दमकल कर्मी कर रहे हैं.

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिला प्रशासन और दमकल विभाग को बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का निर्देश दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की यह घटना दुखद है . जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकला जाए. मैं लगातार इस पर नजर बनाए हूं.

फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है दमकल अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता पहले बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है.

आपको बता दे की आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है, चारों तरफ को धुएं का गुब्बार फैला हुआ है