
मनीष सिसोदिया ने ‘दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम’ नामक अभिलेखीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
नई दिल्ली. देश की आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को माननीय उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली सचिवालय में ‘दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम’ विषय पर एक अभिलेखीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.
इस प्रदर्शनी का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के तत्वावधान में दिल्ली अभिलेखागार विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा किया गया। उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी व उसके थीम की प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में दिल्ली के योगदान को सराहा उन्होंने कहा की, इस तरह के आयोजनों से दिल्ली के युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। ये प्रदर्शनी 15 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
इस प्रदर्शनी में स्वाधीनता संग्राम में दिल्ली की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए सन् 1857 से सन् 1947 तक के आजादी के सफर को प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं और उनके जीवन की झलकियाँ थी.
प्रदर्शनी की थीम शहीद भगत सिंह, दिल्ली के युवा व फूट-प्रिंट्स ऑफ़ महात्मा गाँधी इन दिल्ली जैसे विषयों पर आधारित है| प्रदर्शनी में 1857 में आजादी की पहली लड़ाई को दिल्ली से बहादुर शाह जफ़र के द्वारा नेतृत्त्व देना, 1920 में गाँधी जी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आन्दोलन को दिल्ली में सफल बनाने में स्वामी श्रद्धानंद, प्रो. सुशील रुद्र, हकीम अजमल खां, बृज कृष्ण चांदीवाला, मुख्तार अहमद अंसारी, आसफ अली, अली बंधुओं आदि का योगदान, नमक आन्दोलन के दौरान लाला शंकर लाल, बहन सत्यवती, युधवीर सिंह, देशबन्धु गुप्ता आदि द्वारा गांधी जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए स्वाधीनता संग्राम में दिल्ली का नेतृत्त्व करना, भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में सन् 1942 में दिल्ली में आन्दोलन की मशाल जलाने वाली पार्वती देवी डिडवानिया के साथ मेमो बाई, वेद कुमारी, बृज रानी, अरुणा आसफ अली आदि महिलाओं द्वारा स्वतंत्रता आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का उल्लेख है.
साथ ही स्वतंत्रता के संघर्ष में तत्कालीन छात्र-छात्राओं की भूमिका को दिखाते हुए प्रदर्शनी में के.पी. शंकरा, चैधरी ब्रह्म प्रकाश, मीर मुश्ताक अहमद, त्रिलोकी नाथ कुंद्रा आदि के कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है और उस समय रामजस कालेज, हिन्दू कालेज, इन्द्रप्रस्थ कालेज और सेंट स्टीफन कालेज जैसे शैक्षणिक संस्थान जो स्वाधीनता संग्राम आन्दोलन के केन्द्र बने हुए थे की भूमिका को दिखाया गया है.
इस उद्घाटन समारोह में प्रवीन गुप्ता, अपर मुख्य सचिव (साप्रवि), स्वाति शर्मा, सचिव (कला,संस्कृति एवं भाषा/अभिलेखागार), प्रवेश रंजन झा, माननीय मुख्यमंत्री के अपर सचिव, सी. अरविंद, माननीय उपमुख्यमंत्री के सचिव एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे.