
लायंस क्लब नई दिल्ली ब्राइट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
नई दिल्ली . लायंस क्लब नई दिल्ली ब्राइट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क मेन रोड पर किया .
भारी बारिश के बावजूद बुलंद हौसले और दृढ़ निश्चय के साथ लगाए गए इस कैम्प में 62 यूनिट खून की एकत्रित करके ब्लड बैंक को प्रदान किया गया।
Charity begins at home की कहावत को सार्थक करते हुए पूर्व संभागीय अध्यक्ष तथा वर्तमान डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन सतेंद्र अग्रवाल तथा पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन गिरीश अग्रवाल एवं लायन संजय अग्रवाल ने भी अपना ब्लड डोनेट करके बाकी लोगों का उत्साह बढ़ाया।
प्रान्तपाल द्वितीय लायन अशोक मनचंदा , आदरणीय पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश बिंदल, पूर्वप्रान्तपाल और मल्टिपल सेक्रेटरी लायन राजीव अग्रवाल,बालाजी शरणम परिवार के संस्थापक अध्यक्ष महंत राजीव अग्रवाल, छेत्रिय अध्यक्ष मुकेश गर्ग, मोहित अग्रवाल, पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर सभी रक्तदानियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये ।