
उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह नवीन कुमार जिंदल को गर्दन काटने की मिली धमकी
नई दिल्ली . बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह गर्दन काटने की धमकी दी गई है.
नवीन कुमार जिंदल ने बताया कि
आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें #उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है।
आपको बता दें की नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर हजरत मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. विवाद बढ़ने पर उन्हें पार्टी ने भी बाहर कर दिया.
बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर कन्हैयालाल नाम के दर्जी की गला काट कर हत्या कर दी थी हत्या का यह खौफनाक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.
इसी वीडियो को मेल कर नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई है.
अकबर आलम के नाम से भेजी गई मेल में कहा गया है कि जिस तरीके से उदयपुर में कन्हैयालाल की गर्दन काटी गई है उसी तरीके से उसका गर्दन भी काट दिया जाएगा .
बहरहाल इस पूरे मामले नवीन कुमार जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है , दिल्ली पुलिस ने जिंदल की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जिस मेल आईडी से नवीन कुमार जिंदल को मेल की गई है उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है मेल के आईपी ऐड्रेस को खड़ा रहा जा रहा है ताकि पता चल सके कि धमकी भरा यह मेल किसने किया है.
इससे पहले भी नवीन कुमार जिंदल को कई बार धमकियां मिल चुकी है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है