
मानसून की पहली बारिश में मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर कृष्णा नगर मार्केट बना समुंदर
नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में मानसून की पहली बारिश में मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर कृष्णा नगर मार्केट जलमग्न हो गया ,
पूरा मार्केट मानो समुंदर में तब्दील हो गया हो, जलभराव की हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई दुकानों में पानी घुस गया.
दुकानदारों ने जैसे तैसे दुकानों में रखें सामानों को खराब होने से बचाया , कई दुकानदारों का तो सामान भी खराब हो गया
स्थानीय मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता जुगल अरोड़ा ने इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है . जुगल अरोड़ा ने बताया कि मानसून की पहली बारिश में ही कृष्णा नगर इलाका पानी में डूब गया. क्षेत्र की कोई ऐसी गली नहीं बची जहां वॉटर लॉगिंग नहीं हुआ हो
जुगल अरोड़ा का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने समय रहते नालियों की सफाई नहीं की अगर नालियों की सफाई वक्त पर की होती तो आज कृष्णा नगर की जनता को जलभराव से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि कृष्णा नगर इलाके में जब भी बारिश होती है हालत ऐसी हो जाती है वह लोग भारी भरकम टैक्स देते हैं इसके बावजूद उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ता है, दुकानदारों का कहना है कि जलभराव की वजह से उनकी दुकानदारी पर भी असर पड़ता है ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते हैं
हालांकि जलभराव के बाद स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर क्षेत में निगम कर्मचारियों के साथ पानी निकासी की व्यवस्था करते नजर आए , संदीप कपूर ने सभी मोटर को चालू कराया साथ ही निगम कर्मचारियों के साथ घूम घूम कर नलियों में फंसे कचड़े को निकलवाया ताकि पानी का निकासी हो सकें
संदीप कपूर ने कहा कि कृष्णा नगर में जलभराव के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है निगम ने अपने अंतर्गत आने वाली सभी नाले और नलियों की सफाई कर दी थी लेकिन दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई नहीं कि गई