
भारी बारिश के बीच जनता को जलभराव से बचाने के लिए छतरी लेकर निकले भाजपा पार्षद
नई दिल्ली . भारी बारिश के बीच कृष्णा नगर के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए स्थानीय निगम पार्षद व पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष संदीप कपूर छतरी लेकर क्षेत्र में मुस्तैद है ।
निगम कर्मचारियों को लेकर वह यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि सड़कों पर जलभराव ना हो, निगम कर्मचारी नालियों में जमा पोलोथिन सहित कचड़े को निकाल रहे हैं ताकि जल की निकासी आसानी हो सके
इसका फायदा भी होता नजर आ रहा है , भारी बारिश के बावजूद कृष्णा नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या कम नजर आ रही है , जबकि बीते दिनों हुई बारिश में पूरा कृष्णा नगर जलमग्न हो गया था.
संदीप कपूर ने न्यूज़ सेवा इंडिया को बताया कि दिल्ली में जलभराव के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निगम के अंतर्गत आने वाली सभी नालियों की मॉनसून के पहले सफाई करा दी थी , लेकिन निगम की सभी नालिया पीडब्ल्यूडी और फ्लड डिपार्टमेंट के नाले में मिलता है , लेकिन दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी और फलक डिपार्टमेंट है अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई नहीं की जिसकी वजह से दिल्ली में जलभराव हो रहा है .
संदीप कपूर ने कहा कि कृष्णा नगर वार्ड का भी वही हाल है वार्ड के अंतर्गत आने वाले पीडब्ल्यूडी और फ्लड डिपार्टमेंट के नालों की सफाई समय रहते दिल्ली सरकार ने नहीं की जिसकी वजह से इलाके में वाटर लॉगिंग की समस्या हुई है कपूर ने कहा कि नालियों में अतिक्रमण भी जलभराव की एक वजह है लोगों ने नालियों में कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है.
कपूर ने कहा कि बारिश में भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैद हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल निकासी का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं लेकिन दिल्ली सरकार का कोई भी नुमाइंदा सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है.
मानसून की पहली बारिश में मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर कृष्णा नगर मार्केट बना समुंदर