
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किरण वैध ने दी श्रद्धांजलि, किया वृक्षारोपण
नई दिल्ली .जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर दिल्ली नगर निगम पूर्व महापौर किरण वैध ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की . किरण वैध ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया .
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किरण बेदी की तरफ से उनके त्रिलोकपुरी स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया , इस कार्यालय में कई स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद किरण वैद्य ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में एक पार्क में वृक्षारोपण भी किया
किरण वैध ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे , वह जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे. आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी. वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है .