
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है , कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने पद से इस्तीफा दे दिया है .आज ही येदुरप्पा के मुख्यमंत्री पद का 2 साल पूरा हुआ था
आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान की तरफ से बीते दिनों येदुरप्पा के दिल्ली बुलाए जाने पर येदुरप्पा से इस्तीफा लेने की चर्चा शुरू हो गई थी.
लेकिन उस वक्त चर्चाओं पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया लेकिन आज सोमवार को यदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया.
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं.
फिलहाल कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला नहीं हो पाया है . मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी है .