
इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज ने धूम धाम से किया हिंदू नववर्ष का स्वागत
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित आईपेक्स भवन में हिंदू नव वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया . इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, दिल्ली बीजेपी महासचिव हर्ष मल्होत्रा , बीजेपी शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा , शाहदरा साउथ जॉन की चेयरपर्सन हिमांशी पाण्डेय , प्रसिद्ध समाज सेवी सुरेश बिंदल के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए . कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपी एक्सटेंशन वार्ड के निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने की
अपर्णा गोयल ने देशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में लोग पश्चिमी देशों की तरह अंग्रेजी नववर्ष को तो सेलिब्रेट करते हैं लेकिन हिंदू नव वर्ष को भूलते जा रहे हैं ऐसे में आने वाली पीढ़ियों में अपनी संस्कृति का महत्व बताने के उद्देश्य से हिंदु नव वर्ष के पूर्व संध्या पर आईपेक्स भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के पदाधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि भारतीय नव वर्ष क्या है इसे क्यों मनाया जाता है इसकी महत्वता क्या है इसे बताने के लिए हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया .