
सुल्तानपुरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत हुए शामिल
नई दिल्ली .75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहाँ की स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से तमिल मंदिर , बड़ी मस्जिद के नजदीक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्रमुख समाज सेवी सुरेश कुमार वाल्मीकि की तरफ से किया गया जिसमे प्रमुख रूप से कुश्ती के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट एवं एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बिरजू पहलवान को नांगल दुष्कर्म हत्याकांड में अपना असीम सहयोग प्रदान करने हेतु पगड़ी एवं चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया .
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत एव क्षेत्रीय विधायक मुकेश एहलावत द्वारा तिरंगा फहराया गया एवं शहीदों को नमन किया गया ।
कार्यक्रम में: पप्पू प्रधान,सुनीता ढिलोर, पूनम सिंह, मीनाक्षी, नेहा बागड़ी, मोहनी चन्देल, राकेश लीडर, बिजेन्दर बागड़ी, सुरेशपाल बेनीवाल, अनिल चूडीआना, राकेश धिंगान, शेखर प्रधान, राहुल टांक, सतीश उज्जैनवाल,अजीत चिंडालिया, राजकुमार गोगलिया, राम कश्यप, परमिंदर, आज़ाद बागड़ी, प्रमोद म्हरोलिया, वेदप्रकाश चिंडालिया, राजेश रोझवाल, संजय पारचा, बलराज हड़ाला, धर्मेंद्र सूद,जितेंद्र ढीलोर, डॉ राजेश सूद, गोपाल चन्देल ,सोनू मुरथलिया एवं सक्षम प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे ।