बीएसएफ के वीर जवानों व अधिकारियों को गृह मंत्री अमित शाह ने वीरता पदकों से सम्मानित किया
नई दिल्ली. नई दिल्ली में आयोजित हुए एक शानदार समारोह में, बीएसएफ के वीर जवानों व अधिकारियों को माननीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीरता पदकों से अलंकृत किया गया। बल के कुल 23 सदस्यों को पदकों से अलंकृत किया गया, जिसमें 12 सदस्यों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) और 11 सदस्यों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से अलंकृत किया गया।
इस मौके पर माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, माननीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, केंद्रीय बलों के पूर्व सेवानिवृत्त महानिदेशक, महानिरीक्षकगण व केंद्रीय मंत्रालयों के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधिगण मौजूद रहे
इस अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष 2003 से प्रत्येक वर्ष बीएसएफ के प्रथम महानिदेशक और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित के. एफ. रूस्तमजी के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है। परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन 17 जुलाई को किया गया है।
इस अवसर पर महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल श्री राकेश अस्थाना ने कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए माननीय मुख्य अतिथि, विभिन्न केंद्रीय बलों के सेवानिवृत्त व कार्यरत वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सभी उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात महानिदेशक महोदय ने रणनीतिक सोच, बुनियादी ढांचे, हथियार और प्रशिक्षण के तरीकों में आधुनिक चुनौतियों से समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए, राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल कर रहे सीमा प्रहरियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। महानिदेशक ने बल के प्रथम महानिदेशक और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित के. एफ. रूस्तमजी के ’सैनिक गुणों और दूरदर्शी नेतृत्व कौशल’ के बारे में भी बताया, जिन्हें “बीएसएफ के पिता“ के रूप में जाना जाता है।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित माननीय गृहमंत्री, अमित शाह ने राष्ट्र-रक्षा में शहीद हुए बलिदानी अमर प्रहरियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, बहादुर बीएसएफ के जवानों की शहादत को नमन किया। समारोह में माननीय गृहमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की पवित्रता बनाए रखने व आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न परिदृश्यों और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में सीमा सुरक्षा बल की असाधारण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री ने के.एफ. रूस्तमजी स्मृति व्याख्यान : “नई वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सीमा संरक्षण में अत्याधुनिक सुधार” विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया।