
गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे MCD एकीकृत बिल
नई दिल्ली . दिल्ली की तीनों नगर निगमों (MCD) को एकीकृत करने का दिल्ली नगर निगम अधिनियम (संशोधन) 2022 को आज केंद्रीय गृह मंत्री राज्यसभा में पेश करेंगे . बहस के बाद इस बिल को पास करा लिया जाएगा . राज्यसभा में भी बीजेपी बहुमत में है ऐसे में बिल का पास होना तय माना जा रहा है. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही दिल्ली नगर निगम एकीकृत को एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपको बता देगी यह बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है .
MCD चुनाव का लग सकता है 2 साल का समय
माना जा रहा है कि तीनों निगमों को एकीकृत करने की प्रक्रिया को पूरा करने में करीब डेढ़ से दो साल का वक्त लग सकता है. यानी एमसीडी चुनाव (MCD Elections) करीब डेढ़ से 2 साल तक नहीं करवाए जाएंगे.
Special Officer चलाएगा निगम
MCD एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा होने तक केन्द्र सरकार के मार्फत स्पेशल अफसर (Special Officer) की नियुक्ति की जाएगी जो चुनाव होने या फिर नई व्यवस्था तक एमसीडी (MCD) की पूरी प्रक्रिया और कार्रवाई को संचालित करने का काम करेंगे. यह स्पेशल अफसर आईएएस अफसर (IAS Officer) या के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी हो सकते हैं.
कमिटी का किया जा सकता है गठन
इसके साथ ही स्पेशल ऑफिसर की मदद के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा , जिसके देखरेख में एकीकरण की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इस कमेटी में निगम के कई पार्षद और नेताओं को शामिल किया जा सकता है , हालांकि कमिटी बनाए जाने को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है .
निगम की खराब आर्थिक हालात की वजह से एक करने का फैसला :- अमित शाह
लोकसभा में दिल्ली नगर निगम को एक करने के बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांटने का कोई फायदा नहीं हुआ इससे निगम और कमजोर आर्थिक रूप से कमजोर हुई है दिल्ली सरकार ने निगम के साथ सौतेला व्यवहार किया है