
संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए : हिन्दू सेना
नई दिल्ली : हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए .
पत्र मैं लिखा गया है सनातन धर्म के अनुसार गाय में 33 कोटी के देवी-देवता वास करते हैं. हजारों साल पुराने वेदों में भी गाय का उल्लेख है. भगवान श्रीकृष्ण को सारा ज्ञान गौचरणों से मिला है. भगवान राम के पूर्वज राजा दिलीप नंदिनी गाय की पूजा करते थे. भगवान शंकर का वाहन नंदी गाय का ही वंशज था. भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवतगीता में कहा है धेनुनामस्मि कामधेनू मतलब गायों में कामधेनु हूं!
हाल ही मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए गाय को लेकर एक अहम टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया. हाईकोर्ट ने कहा, ‘जब गाय का कल्याण होगा, तभी देश का कल्याण होगा. सरकार को संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना होगा और उनके खिलाफ कड़ा कानून बनाना होगा जो गाय को नुकसान पहुंचाने की बात करते हैं.’
विष्णु गुप्ता ने केंद्र सरकार से मांग करती है ‘गाय को एक राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और गौरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में रखा जाए क्योंकि हम जानते हैं कि जब देश की संस्कृति और उसकी आस्था पर चोट होती है तो देश कमजोर होता है.
चाणक्य ने लिखा है कि किसी भी देश को नष्ट करना है तो सबसे पहले उसकी संस्कृति को नष्ट कर दो, देश अपने आप नष्ट हो जाएगा.
हम जब-जब अपनी संस्कृति भूले हैं, तब-तब विदेशियों ने हम पर आक्रमण किया है.
आपको बता दे हिंदू समाज गाय को पूजनीय मांगता है हिंदू समाज में गाय में आस्था है , हिंदू समाज का एक तबका की वर्षों से मांग है कि हिंदू धर्म कि आस्था का ख्याल रखकर गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए ,