
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के समितियों की गठन को लेकर आलाकमान से मिली हरी झंडी
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम अलग-अलग समितियां 31 मार्च से भांग है. 5 महीने बाद भी बीजेपी आलाकमान समितियों के गठन पर फैसला नहीं कर पाया है. लेकिन अब खबर है कि बीजेपी आलाकमान ने समितियों के गठन पर अपनी राय पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन को दे दी है . बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य के की जिम्मेदारी किन-किन पार्षदों को सौंपी गई है . इसकी पूरी लिस्ट पार्टी आलाकमान की तरफ से नेता सदन सत्यपाल सिंह को भेज दी गई है .
हालांकि नेता सदन की तरफ से इस लिस्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है . माना जा रहा है कि बुधवार के बाद नेता सदन की तरफ से इस लिस्ट को पार्षदों को बता दिया जाएगा.
इस लिस्ट को लेकर जब न्यूज़ सेवा इंडिया. कॉम की टीम ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल से बात की तो उन्होंने आलाकमान की तरफ से समितियों के गठन पर दी गई राय पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.
श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पार्टी आलाकमान की तरफ से किन पार्षदों को क्या जिम्मेदारी दी जा रही है .
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति का गठन 5 महीने की देरी के बाद तो हो गया है , लेकिन स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण समिति सहित बाकी सभी समितियों का गठन अब तक नहीं हो पाया है समितियों का कामकाज बीते 5 महीने से खत पढ़ा हुआ अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होने की वजह से समितियों की बैठक नहीं हो पाई है .जिसकी वजह से निगम में कामकाज का नुकसान हो रहा है.