
दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में खूब सुर्खियां बटोर रही प्रचार करते दादा पोते की जोड़ी
नई दिल्ली .दिल्ली में राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झौक दी है .
ख़ासतौर से भाजपा और आम आदमी में सीधी टक्कर दिखाई दे रही है पूरी दिल्ली से बड़े नेता व कार्यकर्ता इन दिनों राजेन्द्र नगर में डेरा डाले हुए है और प्रचार में जुट गए है.
इस बीच एक दादा पोते की प्रचार करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फ़ोटो के साथ लोग पार्टी के लिए इन दादा पोते के जज्बे को सलाम कर रहे है राजेन्द्र नगर विधानसभा उप चुनाव में मंगलवार को दादा ब्रह्मपाल बिड़लान (62 वर्ष) व उनका पोता वंश बिड़लान आम आदमी की टोपी पहनकर प्रचार कर लोगो से संवाद करते नजर आए ब्रह्मपाल बिड़लान ने कहा पिछले वर्ष निगम से रिटायरमेंट के बाद सक्रिय रकजनीति में आ गए ,
केजरीवाल की ईमानदार सोच और लोगो के प्रति सम्मान व विकास के मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी जॉइन की शारीरिक तौर पर एकदम फिट नजर आने वाले ब्रह्मपाल बिड़लान ने पार्टी आलाकमान के आदेश पर उत्तर प्रदेश पंजाब हिमाचल में भी पार्टी का प्रचार किया वहीं सत्रह वर्ष के उनके पोते वंश बिड़लान कहना है कि उनके दादा के जज्बे को देखकर वह भी उनके साथ ईमानदार पार्टी के लिए लोगो से अपील करने मैदान में उतर पड़े ताकि लोगो को विकास की राजनीति मील ना कि जाति धर्म के नाम पर आपस मे लड़वाने का काम कर रही है , वंश का कहना है कि पढ़ाई से वक्त निकालकर वह दादा के साथ पार्टी का प्रचार करते है .