
गोकुलपुरी : झुग्गी बस्ती में लगी आग , 7 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
नई दिल्ली .यमुनापार के गोकुलपुरी इलाके में देर रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जिनमें 7 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दुख जताया है
फायर कंट्रोल रूम को देर रात 1:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई। लगभग 65 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया।
इस आग की घटना में लगभग 60 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। जब आग बुझाने के बाद तलाशी ली गई, तो सात जली हुई डेड बॉडी अंदर से मिली।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच कर रही है .
इस हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद मनोज तिवारी ने दुख जताया है दोनों ने ही कहा है कि वह घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेंगे सांसद मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवार के उचित मुआवजे की मांग की है .
इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी गोकलपुरी हादसे पर दुख जताया अनिल चौधरी ने कहा कि
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके को झुग्गियों में लगी भीषण आग से हुई 7 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है, मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं .
अनिल चौधरी ने कहां के की दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लोगो की मदद के लिए आगे आएं।