
गीता कॉलोनी थाना में गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेण्ट ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप
नई दिल्लीः शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी थाना में गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेण्टर ,कृष्णा नगर टीम द्वारा डॉ अनिल चतुर्वेदी के निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया .
इस हेल्थ कैम्प में निःशुल्क बी पी, शुगर, जनरल बॉडी चेकअप किया गया .
गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेण्टर के चेयरमैन डॉ अनिल गोयल जी ने कहा शिविर में 100 से भी ज्यादा लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाया .
डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि लेकिन चिंता का विषय ये है की काफी लोगो में डायबिटीज़ और ब्लड प्रेसर पाया गया. जो अबतक इन बीमारियों से अनजान थे .
डॉ. गोयल ने कहा कि आगे भी फॉलो अप के लिए हमारे डॉक्टर्स देखते रहेंगे जिससे की किसी को डायबिटीज़, हाईपर टेंशन की कॉम्प्लीकेशन्स नहीं हो .
डॉ. गोयल ने कहा कि हमारा ये मानना है डायबिटीज़, हाईपर टेंशन एक साइलेंट किलर है . जो बहुत सारे ऑर्गन को डैमेज कर देता है। लिवर, हार्ट, स्किन इनके लिए जैसे ही आपको पता चले तुरंत निरंतर जाँच कराते रहना चाहिये . डॉ के अनुसार दवाइयाँ लेते रहे इससे आप स्वस्थ रहेंगे एवं आपके ऑर्गन डैमेज होने से बच जायेगे और घी नमक मीठा खाने से परहेज करेंगे तो आप अपने आप को ज्यादा समय तक स्वस्थ रख सकेंगे .
आपको बता दें कि डॉ अनिल गोयल के प्रयास से क्षेत्र में गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेण्टर के माध्यम से समय-समय पर फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है , इसके साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है डॉ अनिल गोयल के प्रयास से क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई है कृष्णानगर इलाके के झुग्गी झोपड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है, इसके साथ ही आई कैंप के माध्यम से आंखों की जांच के साथी चश्मे भी उपलब्ध कराए जाते हैं .