
Gautam Gambhir ने ऑक्सीजन पर Delhi सरकार को घेरा, कहा-CM Kejriwal जनता से माफी मांगे
नई दिल्लीः महामारी की दूसरी लहर में सामने आई ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम की रिपोर्ट को लेकर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है ।
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को विज्ञापन मंत्री बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया जरूरत थी ऑक्सिजन को लेकर पैनिक करने की ,गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने आखिर क्यों ऑक्सिजन की जरूरत को बढ़ा कर पेश किया . बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों पर दबाव डालकर ऑक्सिजन की जरूरत को ज्यादा बताया।
गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना महामारी में केजरीवाल सिर्फ विज्ञापन पर ही दिखे है , उन्होंने सिर्फ झूठ बोलकर गंदी राजनीति की हैं
गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और देश के नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए ।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली सरकार ने महामारी के दौरान चार गुना अधिक ऑक्सीजन की जरूरत बताई थी।
रिपोर्ट को तैयार करने वाली टीम में दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल होम सेक्रेट्री भूपिंदर भल्ला, मैक्स हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप बुद्धिराजा, केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर सुबोध यादव शामिल थे।