गौतम गंभीर ने 1 रुपये प्लेट वाली तीसरी जन रसोई का ईस्ट विनोद नगर में किया उद्घाटन
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की सबको भरपेट भोजन के तहत अब तीसरी जन रसोई पड़परगंज में खुल गई है.
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पटपड़गंज इलाके के ईस्ट विनोद नगर में तीसरे जन रसोई का उद्घाटन किया इस मौके पर संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ,मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ,पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह , स्थानीय निगम पार्षद भावना मलिक सहित क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.
ईस्ट विनोद नगर के इस कैंटीन की खास बात यह है की इसे पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डलावघर को किचन में तब्दील किया गया है . बेकार पड़े इन डलावघर को पूरी तरह बदल कर एक आधुनिक जन रसोई बनाया गया है . कभी इन डलावघर में लोगों का घर का कूड़ा फेका जाता था . बदबू की वजन से लोगों इन रास्तों पर चलना मुश्किल था .
लेकिन आज यहाँ की सीरत ही बदल गयी है. अब यहाँ पर एक खूबसूरत रेस्टोरेंट खुल गया है . 1 रूपये में भरपेट भोजन के तहत इस रसोई में एक साथ 50 लोग एक बार में खाना खा सकेंगे .
दिन में 12 बजे से लेकर 3 बजे तक यहाँ लोग को खाना खिलाया जायेगा . गौतम गंभीर की पूर्वी दिल्ली में यह तीसरी जन रसोई है . गाँधी नगर और न्यू अशोक नगर में पहले से ही दो जन रसोई चल रही है .जहाँ हर दिन करीब 1500 लोगों को खाना खिलाया जाता है .
अब तीसरी रसोई खुलने से करीब 2000 लोग्प्न को 1 ररूप्ये में खाना कहिल्या जायेगा .
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सबको पौस्टिक भोजन के विजन को अपनाते हुए संसद गौतम गंभीर अपने क्षेत्र में अब तीसरी जान रसोई की शुरुआत करने जा रहे हैं.
सांसद गौतम गंभीर के कहना है की मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने “कोई भूखा न रहे और सबको भरपेट भोजन मिले ” के लिए एक और ईंट रखी है . क्योंकि हम पटपड़गंज में अपना तीसरा “जन रसोई” लॉन्च कर रहे हैं. जहां प्रतिदिन 1 रु में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह रसोई अद्वितीय है क्योंकि भारत में पहली बार खाली “डलावघर” को एक स्लम क्लस्टर के बीच में एक आधुनिक अत्याधुनिक रसोई में परिवर्तित किया गया है.
यह रसोई न केवल भूख से लड़ेगी बल्कि संसाधनों की बर्बादी से भी लड़ेगी और दिल्ली को स्वच्छ बनाने में योगदान देगी। मुझे गर्व है कि हमारी तीसरी जन रसोई 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध होगी
इससे दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारे अभियान को और बल मिलेगा। इतिहास में पहली बार, एक खाली कचरा भंडारण इकाई को आधुनिक रसोई में तब्दील किया गया है. जो हजारों लोगों को खिलाएगी। हमारा उद्देश्य यह रहा है कि गरीब लोगों को हर रोज गरिमा और सम्मान के साथ स्वच्छ और स्वस्थ भोजन मिले.
इसलिए हम एक रुपया टोकन अमाउंट के तौर पर लेते हैं . हमारे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई स्वागत महसूस करे और अपने दिल से खाना खाए.
हम आने वाले दिनों में निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में ऐसी कई रसोई स्थापित करेंगे.