
पर्यावरण दिवस पर पूर्व महापौर ने किया वृक्षारोपण
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर व निगम पार्षद पटपडगंज ने पर्यावरण दिवस पर अपने वार्ड के सेंट्ल पार्क पॉकेट-4 मयूर विहार फेंज-1 में भाजपा कार्यकर्ता व आर.डब्लू.ए. पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नागरिक के साथ मिलकर आम, जामुन, बड आदि का पौधा लगाया ।
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम लगातार पार्को को हरा-भरा बनाकर दिल्ली में हरियाली लाने के लिए प्रयासरत रहती है लेकिन बड़ा ही दुर्भाग्य है कि दिल्ली सरकार दिल्ली के पार्को के रख-रखाव पर खर्च करने के लिए प्लान हेड में कोई राशि नहीं दी और दिल्ली के पार्को को बंजर बनाने की ओर कार्य कर रहे हैं लेकिन नगर निगम लगातार आर.डब्लू.ए. तथा समाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पार्क की देख-रेख कर रही है।
दिल्ली के पर्यावरण की हालत की बडी ही खराब है क्योंकि अभी वैश्यिक महामारी कोविड-19 के समय ऑक्सीजन की जो कमी रही उसमें वृक्षों की कमी के कारण आज ऑक्सीजन का संकट देश पर मडरा रहा है लेकिन दिल्ली की नौटंकी सरकार छूठ का प्रचार-प्रसार करके दिल्ली की जनता के साथ खिलवाड कर रही है। दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने घरों में अथवा आस-पास खाली जगह पर वृक्षारोपण कर वृक्षों की देख-भाल करें ताकि दिल्ली में हो रही ऑक्सीजन की कमी तथा दूषित वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सकें। इस मौके पर सतिश मदान, इंदर सिंह, सरिता सिंह, रोहित मल्होत्रा, जे.एन. राय, नरेश कपूर, मेघा जैन, सरिता जैन, पुष्पा सिंह, सीमा महेश्वरी, किशोरी उपाध्याय, माने, पाण्डेय, सहित अनेक लोगों ने वृक्षारोपण्