
पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बीजेपी ने बनाया पूर्वांचल मोर्चा का प्रभारी
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है . बीजेपी ने बिपिन बिहारी सिंह को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है .
आपको बता दें कि मूल रूप से पूर्वांचल के रहने वाले बिपिन बिहारी सिंह का पूर्वांचल के लोगों में खासा प्रभाव है. बिपिन बिहारी सिंह न केवल यमुना पार के बड़े पूर्वांचल नेता के तौर पर उभरे हैं बल्कि दिल्ली भाजपा में भी वह बड़े पूर्वांचली नेता के तौर पर जगह बना चुके हैं.
इसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज वार्ड से 2017 के एमसीडी चुनाव में टिकट दिया था, पहली ही बार में उन्होंने विरोधियों को धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की, पहली बार में ही उन्हें पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम का डिप्टी मेयर बनाया उसके बाद 2018 में उन्हें पार्टी ने भरोषा जताते हुए मेयर का कार्यभार सौंपा गया. निगम के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने वार्ड को साफ सुथरा और स्वच्छ वार्ड बनाने में कामयाब रहे इसके साथ ही उनके महापौर कार्यकाल के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कई विकास के कार्य किए.
उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें पूर्वांचल मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है .
पूर्वांचल का प्रभारी बनाए जाने पर बिपिन बिहारी सिंह ने केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे.