
पूर्वी दिल्ली के पूर्व पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याओं को स्पेशल ऑफिसर से अवगत कराया
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली की समस्याओं से को लेकर पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्पेशल अधिकारी अश्वनी कुमार ( special officer Ashwani Kumar ) से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ पूर्व दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता सदन सतपाल सिंह , पूर्व पार्षद गोविंद अग्रवाल, संदीप कपूर और नीतू त्रिपाठी मौजूद रहीं . सभी ने पूर्वी दिल्ली की समस्याओं को अश्वनी कुमार के समक्ष रखा और उसके समाधान की मांग की
पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली की जनता की समस्याओं से नगर निगम के स्पेशल अधिकारी अश्वनी कुमार को अवगत कराया कि पूर्वी दिल्ली की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है , क्योंकि मेट्रो बेस्ट कंपनी द्वारा लगातार वार्डो से टिप्पर कम किया जा रहा है और रात को गलियों-गलियों से कूड़ा उठाने वाले टिप्पर नदारद हो रहे हैं.
पार्कों में पानी व माली की व्यवस्था नहीं हो पा रही है पार्कों में हरियाली की जगह धूल उड़ रही है, जिसके कारण पार्क विरान हो रहे है .
पूर्वी दिल्ली को पार्को को हरा-भरा करने के लिए माली और पानी की व्यवस्था करने की जरूरत है, पूर्वी दिल्ली में mbc3 लागू होने से लोगों का हाउस टैक्स कई गुना बढ़ गया है जबकि दोनों नगर निगम में एमबीसी3 नहीं लागू है.
पूर्वी दिल्ली में mbc3 लागू होने से कैटेगरी बदल गई जिससे संपत्ति करदाताओं के ऊपर कई गुना आर्थिक बोझ बढ़ गया .
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि नगर निगम के स्पेशल अधिकारी अश्वनी कुमार से मिलकर पूर्वी दिल्ली में निगम से जुड़ी समस्याओं को रखा और अश्वनी कुमार ने पूर्वी दिल्ली की समस्याओं का जल्द ही निदान कराने का आश्वासन दिया है .