नई दिल्ली : गाजीपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है .
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश मुख्यालय में
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया इस मौके पर घोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर मौजूद रहें .
उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी वार्ड से पूर्व निगम पार्षद रहें राजकुमार बल्लन ने जून 2021 में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी शामिल हो गए थे , आम आदमी पार्टी ने उन्हें इनाम देते हुए गाजीपुर सब्जी मंडी का चेयरमैन बनाया था जब से वह गाजीपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन बने हुए थे. आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते वक्त उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है.
लेकिन शनिवार 29 जुलाई को उन्होंने एक बार फिर पाला बदल दिया और वापस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए .