
पूर्वी दिल्ली में पहली बार सिर्फ 1 शव का कोरोना प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली .1 अप्रैल के बाद पहली बार पूर्वी दिल्ली के श्मशान घाट में सिर्फ 1 शव कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया .
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सूचना विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि बीते 24 घंटे में सीमापुरी, कड़कड़डूमा , श्मशान घाट में किसी भी शव का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. इसके साथ ही शास्त्री पार्क और मुल्लाह कॉलोनी के कब्रिस्तान में भी बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित शव को नहीं दफनाया गया है, सिर्फ गाजीपुर श्मशान घाट में एक कोरोना के संक्रमित संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से।किया गया है.
1 अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कब्रिस्तान और श्मशान घाटों में अब तक 3122 शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा चुका है .
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 1 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया था पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में रोजाना 100 से ज्यादा शवों कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा था लेकिन अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामला में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी आई है