
फिट इंडिया मित्रता पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन सांसद एकादश ने केंद्रीय विद्यालय संगठन एकादश को हराया
नई दिल्ली. फिट इंडिया मित्रता पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया 20 ओवर के इस मैच में सांसद एकादश एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन एकादश की टीमों ने भाग लिया मैच का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 दिल्ली छावनी के क्रिकेट मैदान पर किया गया जिसमें भारत सरकार के मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय मुख्य अतिथि थे विद्यालय संगठन की टीम ने टॉस जीता एवं पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.
सांसद एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए जिस में सर्वाधिक सांसद मनोज तिवारी ने 35 बॉल में 4 छक्का तीन चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए उन्हें मैन आफ द मैच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाला खिलाडी का सम्मान दिया गया जबकि सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी टीम को 44 रनों का योगदान दिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा
लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय संगठन एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 138 रही बना सकी उनकी टीम में सर्वश्रेष्ठ रन रवि पाल में 14 बाल में 33 रन बनाए और लक्ष्य से 37 रन पीछे रह गए
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा की सांसद और केंद्रीय विद्यालय संगठन अधिकारियों के बीच खेल भावना के साथ साथ प्रेरणा के उद्देश्य के साथ खेला गया जिसका उद्देश्य यह संदेश देना था कि हम सबको फिट रहना चाहिए और जीवन में अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए हमें इस बात का संतोष है कि हमने मैच के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को साकार करने में अपना कुछ योगदान दिया
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय समर्थन दिल्ली संभाग के उप निदेशक नागेंद्र गोयल ने कहा कि मैच के माध्यम से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मैच का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है क्योंकि अगर तो मन स्वस्थ रहेगा तभी हर कार्य की सिद्धि हो सकेगी चाहे वह छात्र जीवन को सार्वजनिक राजनैतिक दिया फिर अन्य क्षेत्र और केंद्रीय विद्यालय संगठन इस तरह के कई मैच करवा चुका है
सांसद एकादश की सांसद कमलेश पासवान की कप्तानी में केंद्रीय मंत्री एवं सासद अनुराग ठाकुर (केंद्रीय खेल मंत्री), किरण रिजिजू (केंद्रीय मंत्री),राजकुमार चाहर (सांसद) ,मनोज तिवारी (सांसद) ,प्रवेश वर्मा (संसद)तेजस्वी सूर्या (सांसद),श्रीकांत शिंदे (सांसद), रवि किशन (सांसद),विजय दुबे (सांसद) ,सुब्रत पाठक (सांसद), मनोज राजोरिया (सांसद) ,प्रवीण निषाद( सांसद),भोला सिंह (सांसद), अजय महावर ( विधायक )की टीम
एवं
केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने दिल्ली संभाग के उपायुक्त नागेंद्र गोयल की कप्तानी में दिल्ली संभाग के अधिकारियों प्रवीण कुमार प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण नायडू, प्राचार्य मुकेश कुमार, प्राचार्य उत्तम कुमार, प्राचार्य अवधेश कुमार दुबे, प्राचार्य गुरु दत्त शर्मा, उप प्राचार्य पवन शर्मा, उप प्राचार्य अमित शर्मा, क्रीडा शिक्षक रवि सिंह क्रीडा शिक्षक विक्रांत भारद्वाज, पीजीटी सुनील कुमार, प्राचार्य रूद्र पाल सिंह परिहार, टीम मैनेजर *बचन पाल* अनुभाग अधिकारी *सुधीर खैरे* पीआरटी *देवेंद्र कुमार* वरिष्ठ सचिवालय सहायक की टीम ने भाग लिया इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष सिंह जिला महामंत्री डॉ यूके चौधरी उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी राम नरेश पाराशर नीलकांत बक्शी वीरेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे