
पंजाबी के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या , 2 घायल
पंजाबी के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala Murder ) की पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है . उन पर मानसा में अज्ञात लोगों ने उसवक्त ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहें थे . इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला गंभीर रूप से घायल हो गए । पहले गंभीर रूप से घायल सिद्धू मूसेवाला को मानसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया . इस हमले में गाड़ी में मौजूद दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं .
यह घटना मानसा में हुई है। यहां पर मूसेवाला पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मानसा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनके दो अन्य साथियों को भी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है .
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला को पंजाब सरकार ने सुरक्षा दे रखा था और कल ही भगवंत मान सरकार ने सुरक्षा वापस ले ली थी .
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख जताते हुए कहा है कि
‘ सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और गहरा दुखी हूं। इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं। मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं। ‘
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुःख जताते हुए कहा है कि
‘सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की। दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी। मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ‘