
दिल्ली में दिखा वीकेंड कर्फ्यू का असर , सुनसान नजर आए बाजार
नई दिल्ली . कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में लगाई गई वीकेंड कर्फ्यू का असर दिल्ली के यमुना पार इलाके के सबसे बड़े बाजार में शामिल लक्ष्मी नगर में देखने को मिला . लक्ष्मी नगर बाजार की सभी दुकाने कर्फ्यू की वजह से बंद है.
न्यूससेवा की टीम ने जब इन बाजारों के दुकानदारों से बातचीत की तो दुकानदारों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी करो ना प्रोटोकॉल का दुकानदार पालन कर रहे हैं, . सरकारी आदेश पर वीकेंड कर्फ्यू का पालन करते हुए सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है मार्केट एसोसिएशन भी दुकानें बंद रहे यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं दुकानदारों का कहना है कि वह वीकेंड कर्फ्यू का तो समर्थन करते हैं लेकिन और ऑड इवन के आधार पर दुकान खोलना व्यापारिक नहीं है इसका असर उनके कारोबार का पर पड़ेगा . सरकार को ऑड इवन को लेकर दोबारा विचार करना चाहिए .
इसके अलावा कई दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने दुकानें तो बंद करवा दी है लेकिन सड़कों और गलियों में लोगों की आवाजाही जारी है इस पर किसी तरीके का रोक-टोक नहीं है ऐसे में जिस मकसद से बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया गया है उसके पूरे होने की संभावना कम है