
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शुरू किया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ अभियान
नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिशन (आईपीसीए) के सहयोग से लक्ष्मी नगर में प्लास्टिक मुक्त अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विकास मार्ग से प्लास्टिक कचरा उठाया गया.
इस दौरान, क्षेत्रीय पार्षद बबीता खन्ना, निगमायुक्त, विकास आनंद, उपायुक्त आर. मेनका, अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, दिलीप रमनानी, संदीप शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सलाहकार, प्रदीप खंडेलवाल, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
इस आयोजन का उद्देश्य प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुकता पैदा करना था. इस दौरान करीब 40 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा जमा किया गया जिसे पर्यावरण प्रबंधन विभाग को समुचित निस्तारण के लिए सौंप दिया गया
पॉलिथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए. निगमायुक्त ने लोगों को शपथ भी दिलाई कि वे अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है क्योंकि इससे गलने में सैंकड़ों वर्ष लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम प्लास्टिक की प्रवृति को तो बदल नहीं सकते हैं. लेकिन हम अपनी आदतों में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जल, छल और वायु को प्रदूषित कर रही है. निगमायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ जुड़कर हमें प्लास्टिक को अपनी जीवनशैली से हटाना है ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सकें.
उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से हम सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को जीवन से बाहर कर सकते हैं.
भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से “प्लास्टिक मुक्त अभियान” की शुरुआत की।
नागरिको द्वारा जमा प्लास्टिक कचरे के बदले आईपीसीए नागरिकों को कपड़े के थैले उपलब्ध कराएगा।
आर मेनका उपायुक्त शाहदरा, दक्षिण क्षेत्र ईडीएमसी ने नागरिकों से प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े के थैले लेने और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करने की अपील की।
आईपीसीए के निदेशक आशीष जैन ने घोषणा की कि यह अभियान 6 नवंबर, 2021 तक जारी रहेगा और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2021 में परिभाषित एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करेगा और नागरिकों से कूड़ेदान के इस्तेमाल एवं घर पर ही प्लास्टिक वाले कूड़े को अलग कर कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण में भागीदारी हेतु जागरुकता पैदा करेगा, साथ ही, इसके लिए संस्था विकास मार्ग में एक महीने के लिए अपना प्लास्टिक कचरा संग्रह वाहन तैनात करेगा। इस अभियान का उद्देश्य विकास मार्ग को प्लास्टिक कचरा मुक्त क्षेत्र बनाना भी है
नागरिको द्वारा प्लास्टिक कचरे के बदले आईपीसीए नागरिकों को कपड़े के थैले भी उपलब्ध कराएगा।