
निगम की मोबाइल डिस्पेंसरी पहुची पटपड़गंज वार्ड , सैकड़ो लोगों को मिला इलाज
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह के प्रयास से वार्ड के मयुर विहार फेज 1 के प्रताप नगर में मोबाइल डिस्पेंसरी की व्यवस्था की गई.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मोबाइल डिस्पेंसरी में सैकड़ो लोगों ने डॉक्टरों से जांच कराया .
जांच के बाद जरूरत मंदों को निशुल्क खांसी, जुखाम, बुखार, दर्द की दवा उपलब्ध कराई गई.
मौसमी बीमारियों का किया गया इलाज
बिपिन बिहारी सिंह (bipin Bihari singh ) ने कहा कि मौसम बदल रहा है ,गर्मी के बाद बरसात में जुखाम, बुखार, खांसी लोगों में अधिक होती है .जिससे उन्हें परेशान होकर डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. इसीलिए मौसम को देखते हुए वार्ड के लोगों को नगर निगम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नगर निगम की सुविधा का लाभ मिले ।
इसीलिए मोबाइल डिस्पेंसरी (Mobile Dispensory) प्रत्येक सप्ताह जगह बदल कर लगाई जाती है और वहां पर लाउडस्पीकर से लोगों को जानकारी दी जाती है .
ताकि लोगों को जानकारी रहे और समय पर लोग पहुंचे और सुविधा का लाभ उठाएं ।
इस मौके पर जलेश्वर नाथ राय, एस एन साथी, समीर मलिक, सरिता जैन सहित काफी लोगों ने दवा दिलवाने में सहयोग किया।
कोरोना महामारी के मद्देनजर बंद थी मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा
आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर काफी लंबे समय से पूर्वी दिल्ली नगर निगम कि मोबाइल डिस्पेंसरी (Delhi municipal Corporation mobile dispensary) को बंद कर दिया गया था .
मोबाइल डिस्पेंसरी की ड्यूटी कोरोना के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर लगाए गए थी. लेकिन अब करोना का मामला काबू में आने के बाद मोबाइल डिस्पेंसरी को एक बार फिर वार्डों में लगाया जा रहा है .
रोजाना स्थान बदल बदल कर इन मोबाइल डिस्पेंसरी को लगाया जाता है, ताकि क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद अपना इलाज करा सके .
इस मोबाइल डिस्पेंसरी में प्राथमिक इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है .लोगों को इस मोबाइल डिस्पेंसरी के माध्यम से निःशुल्क दवाई भी दी जाती है .जिसका फायदा खास करके झुग्गी बस्ती और सलम बस्तियों में रहने वाले लोगों को मिलता है.